सर्दी से बचाव हेतु ग्राम पंचायत गुल्लाना में विद्यार्थियों को वितरित किए गर्म स्वेटर
बसवा/सुमित कुमार बैरवा
आज दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को विधानसभा क्षेत्र बांदीकुई के ग्राम पंचायत गुल्लाना में सोच बदलो गाँव बदलो टीम गुल्लाना के तत्वावधान में सामूहिक जनसहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुल्लाना थली में एवं ग्राम पंचायत गुल्लाना के अन्य 4 विद्यालयों मे सर्दी से बचाव हेतु कक्षा 1 से 8 तक के 327 विद्यार्थियों के लिए जर्सी वितरण कार्यक्रम रखा गया | कार्यक्रम में मौजूद सभी गणमान्य नागरिकों ने कार्य की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान सबसे बड़ा दान होता है। शिक्षा के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध हैं जिसे जो जितना अधिक पियेगा उतना ही अधिक दहाडेगा। सभी ने गांव के भामाशाहों, विद्यालय स्टॉफ एवं सोच बदलो गाँव बदलो टीम गुल्लाना के सदस्यों के सराहनीय कार्यों एवं योगदान की सराहना की |
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य छोटेलाल मीना,ओमप्रकाश गुर्जर प्रधानाध्यापक,रविन्द्र सैनी,गौरीशंकर शर्मा,बृजेश वैष्णव,सीमा कुचोरिया, पुन्याराम मीना, गिर्राज भगत,भगवान सहाय मीना,लल्लूराम सैनी गुरुजी, लल्लूराम मीना,शिवलाल मीना,जौहरी लाल मीना, बाबूलाल मीना , सुरेश मीना , चेतराम मीना, राजेश मीना ,हेमराज महर ,संजय मीना ,लालजी मीना, रामप्रसाद मीना, उपसरपंच अशोक सैनी, नरेन्द्र जी ,विजेन्द्र मीना एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।