नवोदय विद्यालय में मनाया गया भारतीय भाषा उत्सव
खैरथल ( अलवर राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) उत्तर-दक्षिण के सेतु के नाम से प्रसिद्ध महाकवि सुब्रह्मण्य भारती की जयंती के मौके पर मंगलवार को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल में भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। प्राचार्य के के जोशी ने कहा कि इस कार्यक्रम को मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के तहत छात्रों को भारतीय भाषाओं की जानकारी देने, अन्य भारतीय भाषाएं सीखने के लिए प्रोत्साहित करना है। भारतीय भाषाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलेगी। विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों के द्वारा मेरी भाषा मेरे हस्ताक्षर गतिविधि का आयोजन किया गया जिसके तहत अपनी मातृभाषा में हस्ताक्षर किए ।टीजीटी हिंदी सुरेश पँवार ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं पिया, कशिश, लावण्या, कुमकुम,रिया, निहारिका, कटरीना, गौरी, कविता, अश्मिता के द्वारा देश के विभिन्न प्रान्तों की परंपरागत वेशभूषा पहन नमस्ते, प्रणाम, वणक्कम, खुरुमजरी, नोमोशकर, केम छो तथा सलाम जैसे अलग-अलग तरीकों से किए जाने वाले अभिवादन के माध्यम से भाषाई एकता का प्रदर्शन किया। मंच का संचालन करते हुए टी जी टी अंग्रेजी श्रीमती सुदेश कुमारी ने कहा कि भाषा सद्भाव को बढ़ावा देना है और साथ ही साथ भारतीय भाषाओं को सीखने के लिए अनुकूल वातावरण को प्रोत्साहित करना है ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।इस कार्यक्रम में छात्र विहान तथा उत्कर्ष ने अनेकता पर एकता विषय पर कविता पाठ किया