किशनगढ़बास कस्बे में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
अलवर,राजस्थान / श्याम नूरनगर
किशनगढ़ बास केजिला प्रवक्ता संजीव सिंह बारेठ के नेतृत्व में किया गया। रक्तदान शिविर में 107 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। ब्लॉक प्रवक्ता रहमत शाह अल्वी ने बताया कि किशनगढ़ बास के तिजारा रोड पर स्थित रैन बसेरा में राजस्थान के श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली का 40 वा जन्मदिवस रेन बसेरा प्रांगण में मनाया गया। इस दौरान रक्तदान शिविर में आयोजित कार्यक्रम में जूली फैंस क्लब के आयोजक संजीव बारेठ ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया गया। कार्यक्रम में अलवर के चिकित्सक डॉक्टरो की टीम ने सेवाएं दी।
कार्यक्रम में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली की धर्मपत्नी गीता जूली ने कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है तथा समय-समय पर रक्तदान करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए जिससे लोगों का जीवन बच सके। इस मौके पर जूली फैंस क्लब के आयोजक संजीव बारेठ, कांग्रेस प्रवक्ता रहमत शाह अल्वी, जुबेर खान, श्रम विभाग के जिला अध्यक्ष भाई धीरू ठेकेदार, बलराम यादव सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व रक्तदान करने वाले लोग मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों को मोमेंटो सहित प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।