अज्ञात कारणो के चलते एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला की समाप्त
भिवाडी (अलवर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित एक निजी ग्रुप हाउसिंग सोसायटी में गत देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक 35 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणो के चलते प्लास्टिक की रस्सी से फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी जिसकी सुचना सोसायटी के किसी व्यक्ति ने घटना की सूचना सोसाइटी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट को दी। वही मेंटेनेंस डिपार्टमेंट ने घटना की सुचना भिवाडी़ पुलिस को दी। सुचना पाते हीभिवाडी़ फूलबाग थाना पुलिस की सब इंस्पेक्टर रजनी सिंह पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँची और शव को फंदे से नीचे उतारा और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा परिजनो को सूचित कर दिया है। जानकारी यह भी मिल पा रही है की मृतक चरण सिंह चौधरी अलवर जिले के खैरथल के गाँव मातौर का निवासी था। जो भिवाडी़ मे पिछले आठ दस साल से अकेला ही अपने फ्लैट में रहकर भिवाडी़ की अलग अलग प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर का काम करता था। मृतक खैरथल मे एक इंस्टिट्यूट भी चलाता था। जो कि इंस्टिट्यूट चलाने के साथ साथ कुछ ज्यादा कमाई भी करना चाहता था। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार चरण सिंह चौधरी के परिजनों के आने के बाद मामले में जो रिपोर्ट दी जायेगी उसी के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी पुलिस यह भी जानकारी जुटा रही है कि घटना के पीछे कारण क्या रहे। पुलिस उपाधीक्षक सुजीत शंकर आईपीएस ने अल सुबह सोसायटी मे पहुंच घटना स्थल का मुआयना भी किया। लोगों से जानकारी जुटाते हुए घटना के पीछे रहे कारणों को भी खंगाला जा रहा है। बहरहाल पुलिस परिजनो के आने के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस को कुछ अहंम सुराग भी हाथ लगे है जो जाँच का बिषय बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा हर पहलु को ध्यान मे रखते हुए जांच की जा रही है। जाँच मे जो निकल कर सामने आयेगा उसी आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।