जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय कार्यशाला रैणी सभागार मे की गई आयोजित
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर 07 जुलाई 2023 को शुक्रवार को पंचायत समिति रैणी के सभागार भवन में केआरसी लेवल 3 की एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें अलवर जिले के अधीक्षण अभियंता अनिल कछावाहा एवं रैनी के खण्ड विकास अधिकारी कालूराम मीणा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की क्षमता संवर्धन का कार्य किया गया एवं फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से जल गुणवत्ता की जांच करने के बारे में भी विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में जलदाय विभाग की ओर से कनिष्ठ अभियंता भरत लाल मीना एवं जिला कार्यालय की ओर से नटवर सैन एचआरडी समन्वयक एवं आईसी समन्वयक सतीश शर्मा तथा जेपीएस फाउंडेशन की तरफ से हर्ष उपस्थित रहे।
इस कार्यशाला मे आगनबाडी कार्यकर्ताओ ने तथा वो सभी सरपंचगण जिनकी पंचायतो मे जेजेएम योजनान्तर्गत नल सप्लाई से पेयजल व्यवस्था हो रही है उन सभी ने भाग लिया। प्रशिक्षण मे पानी का सदुपयोग करने की सलाह दी और आगामी समय मे पानी की कमी की समस्या को ध्यान मे रखते हुए बरसात के पानी का सदुपयोग व संरक्षण के बारे मे जागरूक किया एवं जेजेएम योजनान्तर्गत नल सप्लाई के लिए जनसहयोग लेते हुए पंच-सरपंच एवं आगनबाडी कार्यकर्ता मिलकर गांव मे कमेटी बनावे तथा जनसहयोग लेकर जेजेएम को सफल बनाये जाने की अपील की।