भिवाड़ी जिला बनाओ संघर्ष समिति ने मनसा चौक से लेकर SP ऑफिस तक पैदल पद यात्रा का किया आयोजन
भिवाडी (अलवर, राजस्थान/ मुकेश कुमार) खुशखेड़ा कारोली इन्डस्ट्रीयल एसोसिएशन ने भिवाड़ी जिला बनाओ संघर्ष समिति के निर्देश पर, भिवाड़ी की सभी औद्योगिक व सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर, भिवाड़ी जिला बनवाने के लिए आज दिनाक 7.7.23 को सुबह 10.15 बजे मनसा चौक से लेकर S.p ऑफिस तक पैदल पद यात्रा का आयोजन के के आई ए द्वारा मनसा चौक से जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक किया गया । रास्ते मे अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री जी के नाम जिला बनाने के लिए ज्ञापन दिया गया व फ़िर S.p साहब को मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया । खुशखेड़ा कारौली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि भिवाड़ी औद्योगिक नगरी मे 6000 औद्योगिक इकाइयां से लगभग 10 हजार करोड़ का राजस्व सालाना दिया जाता है यहां जिला बनने के लिए पहले से ही जिला अस्पताल, जिला पुलिस कार्यालय, ADM कार्यालय तरह के कई जिला लेवल के कार्यालय व 50 से अधिक आवासीय सोसाइटी , 100 से अधिक स्कूल, 3 कॉलेज तथा 50 से अधिक अस्पताल है जो कि जिले बनने की प्राथमिक जरूरतें को पूरा करते है फिर भी जिले की घोषणा नहीं होने से भिवाड़ी के सभी वर्गों मे रोष है व लगातार माननीय मुख्यमंत्री जी से भिवाड़ी को जिला घोषित की मांग की जा रही हैं इस पद यात्रा मे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट, यादव समाज समिति, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन, दवा विक्रेता संघ, आई म ए , हार्डवेयर, वेशय महासंघ, सालासर बालाजी, c a एसोसिएशन आदि संस्थाओं ने भाग लिया | के के आई ए के अध्यक्ष प्रदीप दायमा, उम्मेद सिंह, आनंद अग्रवाल, अनु यादव, विक्रम बढ़ाना,युद्धविर ,डॉ नरेंद्र, मनीष जैन, मनीष बागड़ी, राहुल चौहान, संदीप यादव, राकेश धनखड , तरुण ,कुलदीप गुप्ता, मनीष मिश्रा, देवेन्द्र, राकेश जाखड ,शंकर अग्रवाल,अनिल श्रीवास्तव व अनेकों सेंकड़ों सदस्यों ने भाग लिया.