नवनिर्मित मकान हुआ धराशायी, बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे परिजन
भरतपुर,राजस्थान / सुभाष चंद
कुम्हेर । क्षेत्र के गांव से सिकरोरी में नवनिर्मित मकान अचानक धराशायी होने से गत रात्रि बड़ा हादसा होने से टल गया। मकान धराशायी होने से 20 मिनट पहले ही परिजन मकान से बाहर कार्य करने गए जो बाल-बाल बच गए। गांव के पूर्व सरपंच मनोज शर्मा ने बताया कि डोंगर थोक निवासी गया प्रसाद पुत्र राधाकिशन ने पक्के मंदिर पर नए मकान का निर्माण कराया था जो शुक्रवार-शनिवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे जमीन धंसने से पूरा मकान धराशायी हो गया जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई । लोगों ने धराशाई मलबे में परिजन दबे होने की आशंका में कोहराम मच गया, लेकिन परिजन पूर्व में ही किसी कार्य से मकान धराशाई होने से 20 मिनट पूर्व ही घर से बाहर निकले थे जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर सरपंच राजीव शर्मा पटवारी पूरनलाल पहुंचे। पटवारी ने बताया कि 40x18 का नवनिर्मित मकान जमीन धंसने के कारण गिर पड़ा। पीड़ित गया प्रसाद ने बताया कि यह मकान उसने 20 लाख की लागत से बनवाया था।