श्रम मंत्री के जन्मोत्सव पर 250 मरीजों की जांच, 101 यूनिट रक्तदान
अलवर,राजस्थान / श्याम नूरनगर
मुण्डावर उपखण्ड के झझारपुर गांव के बस स्टैंड स्थित आनंद बाग में निःशुल्क चिकित्सा जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन मुण्डावर प्रभारी पंडित गोपी चंद शर्मा के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली की धर्मपत्नी गीता देवी ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर की शुरुआत की।रक्तदान शिविर कार्यक्रम श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली के 40वें जन्मदिवस को लेकर किया गया।आनंद बाग परिसर में आयोजित शिविर में 250रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया।वहीं सचखंड ब्लड बैंक की टीम ने 101 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
कार्यक्रम आयोजक पं.गोपीचंद शर्मा मुण्डावर कांग्रेस चुनाव प्रभारी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक कविता मेजर यादव,मुण्डावर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम पटेल,जिला उपाध्यक्ष चौधरी करण सिंह महलावत,ललित यादव,मुण्डावर यूथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज यादव,सरपंच जसाई वीरेंद्र शर्मा,सरपंच चिरुनी मूलचंद शर्मा,सरपंच पदमाड़ा अनिल शर्मा,सरपंच झझारपुर सुभाष,सरपंच शामदा बजरंग,अंजना महिपाल यादव,हरीश यादव हरीनगर,रोहिताश्व छाबड़ी,रिंकू गुप्ता बीजवाड़,राजू सेन चिरुनी,के.डी.नम्बरदार,विनोद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।