कोरोना को देखते सांकेतिक कार्यक्रम, 5000 दीपको के दीपदान से झिलमिला उठा अप्सरा कुंड और कच्ची परिक्रमा मार्ग
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
डीग - 28 नबम्बर गिर्राज जी की सप्तकोशीय परिक्रमा के अंतर्गत डीग के गाँव पूछरी में भक्ति व आस्था के लो रूपी दीपको की रोशनी से परिक्रमा मार्ग झिलमिला उठा । पूछरी स्थित प्राचीन अप्सरा कुंड नवल कुंड सहित राजस्थान सीमा अंतर्गत परिक्रमा मार्ग में दीपों की रोशनी का नजारा देख कर परिक्रमार्थी खुशी से गिर्राज महाराज का जय घोष लगाने लगे। देव उठनी द्वादशी शुक्रवार रात्रि को पूछरी के दाऊजी मंदिर के महंत बृज बिहारी शरण उर्फ विजय बाबा द्धारा हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी 5000 दीपको का दीपदान किया गया ।
तिल के तेल से भरे चौमुखी दीपको की लौ से कुंडो सहित कच्ची परिक्रमा जगमगा उठी।
इस बार कोरोना को देखते हुए दीपदान के कार्यक्रम को सांकेतिक रखा गया ।जिसमें श्रद्धालुओ का हर हाथ दीपक को रोशन करने में जुटा दिखा।दीपदान के बारे में जानकारी देते हुए विजय बाबा ने बताया की दीपदान से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और अंधेरा समाप्त होता है । उन्होंने वताया कि उन्होंने सैकड़ो भक्तो के साथ गिर्राज जी से प्रार्थना की वह कोरोना जैसी बीमारी से जल्दी लोगों को छुटकारा दिलाए । इस दौरान विजय बाबा द्वारा उपस्थित श्रद्धालु व परिक्रमार्थीयो को प्रसाद भी वितरण किया गया ।