जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ आयोजित , आदिवासी सेवा संस्थान ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित और बालिका शिक्षा पर दिया गया जोर
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के राजगढ़ उपखंड मुख्यालय पर आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ-अलवर ओर से जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह बालिका छात्रावास परिसर बाईपास थाना राजाजी में आयोजित हुआ।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीकानेर डी.सी. मीणा एवं प्राचार्य डॉक्टर के एल मीणा ने कहा कि शिक्षा के प्रसार के साथ साथ विद्यार्थी एवं परिजन संस्कृति का पालन करें ।
शिक्षा को गंभीरता से बताते हुए अभिभावकों से बालिकाओं को अधिक से अधिक पढ़ाने का मूल मंत्र दिया , वरिष्ठ आरएएस डीसी मीना, फेली राम मीणा , सुनील कुमार मीणा बीडीओ , जय राम मीणा सेवानिवृत्ति मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी आर. डी. मीना , दौसा के सामाजिक रंगलाल मीणा , संस्थान अध्यक्ष रामकिशन मीणा आदूका , एन एल वर्मा , मुकेश मीना , लल्लुराम खुर्द ने बिरसा मुंडा के दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्था के सचिव जयनारायण मीणा एवं रामनिवास मीणा सहित अन्य कई गणमान्य सामाजिक कार्यकर्ताओ ने संस्थान की प्रकृति एवं गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
पद गायक कलाकार राम सिंह मीणा डोरोली ने पद गायन के माध्यम से माता-पिता एवं परिजनों से बच्चों की परवरिश एवं देखभाल करने का आह्वान किया। शिक्षा एवं नौकरी के महत्व पर उन्होंने संगीत के माध्यम से भी बताया कि : कर्ज में से कर्जा बट जाए धरती में से धरती रे शिक्षा एक नौकरी कभी ने बट्टी देखी रे। सुन कर पंडाल मे खूब तालियां बटोरी इस अवसर पर राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक मांगेलाल मीणा , नायब तहसीलदार छोटेलाल मीणा , रामचरण सुनारी , बी एल मीणा, शिवसहाय मीणा एवं अन्य कई गणमान्य लोगो ने विचार व्यक्त किया।
जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में करीब सैकड़ो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम का मंच संचालन जय नारायण मीणा एवं रामनिवास मीणा ने किया इस अवसर पर समाज के लोग मौजूद रहे।