वाहन की टक्कर से भैस मरने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम
टहला(अलवर) :-
टहला- दोसा सड़क मार्ग भोपाला गांव पर बुधवार रात्रि वाहन की टक्कर से एक भैंस की मौत हो गई वह चार भैंस घायल हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार रामकिशन उर्प रामअवतार मीणा निवासी तेजाला की पांच भैंस चार दिन से गायब थी। रामकिशन को सूचना मिली कि पांच भैस सड़क मार्ग पर घायल पड़ी है। जिसमें एक भैंस मरी हुई है। बुधवार रात्रि वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। गुरुवार को ग्रामीणों वह भैंस मालिक ने मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। वह लोगों ने वाहन की पहचान कर मार्बल ले जाने वाले एक ट्रेलर को वही रोक लिया।
सुबह ग्याहर बजे टहला- दौसा सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर टहला पुलिस जाप्ता व नायब तहसीलदार मौके पर पहुँचे और जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे। दोपहर बाद राजगढ़, उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा, राजगढ़ सीओ अंजलि अजीत जोरवाल, राजगढ़ पुलिस थाना एसएचओ, टहला एसएचओ मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों से काफी समझाइश के प्रयास करने के बाद जिसमें भैंस मालिक को सवा लाख रुपए दिलवाने के आश्वासन पर पांच- छ घंटे के प्रयास के बाद जाम खुलवाया गया। वह राजगढ़ सीओ ने बताया कि जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
राजगढ़ संवाददाता- महावीर सैन की रिपोर्ट