बहरोड पुलिस थाने में मीटिंग CLG सदस्यों से क्षेत्र की समस्याओ की ली जानकारी
बहरोड अलवर
बहरोड पुलिस थाने में पद ग्रहण करने के बाद थाना प्रभारी विनोद सांखला के नेतृत्व में शाम को clg सदस्यों की मीटिंग ली गई । clg सदस्यों ने क्षेत्र में बढ़ती चोरी , लूट , छेड़छाड़ सहित अन्य समस्याएं मीटिंग में रक्खी । थाना प्रभारी विनोद सांखला ने clg सदस्यों को संबोधित करते हुए उनकी पहली प्राथमिकता अपराध पर अंकुश लगाना है । साथ ही क्षेत्र में युवाओ का अपराध की ओर बढ़ना , बाइक चोरी होना, कस्बे में मुख्य मार्ग पर दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण करना आदि पर अंकुश लगाना है । आपको बता दे की 6 सितंबर 2019 को बहरोड हरियाणा के बदमाश विक्रम उर्फ पपला को बहरोड पुलिस ने 32 हजार की राशि के साथ पकड़ा था । लेकिन अगली सुबह पपला के साथियों ने पुलिस थाने पर हमला करने के बाद हवालात से फायरिंग कर छुड़ा ले गए थे । पुलिस थाने पर हमला करने के बाद बहरोड थाना पूरे देश में चर्चित हो गया था । बदमाशो का पुलिस के साथ मिली भगत आने के बाद राज्य सरकार ने पुरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया था ।
बहरोड से योगेश शर्मा की रिपोर्ट