रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीणा ने राजगढ़-लक्ष्मणगढ विधानसभा (68) क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन
रैणी(अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर की राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा(68) क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशी घोषित करने के बाद गुरुवार को रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीणा (रिटायर्ड चीफ़ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी) ने कांग्रेस सिम्बल से निर्वाचन कार्यालय राजगढ मे (रिटर्निग अधिकारी) नामांकन भरा एवं रिटायर्ड चीफ इंजीनियर मीना के साथ उनकी धर्मपत्नी रैणी प्रधान मीरा देवी भी साथ में निर्वाचन कार्यालय राजगढ़ में रही तथा निर्वाचन कार्यालय से बाहर तक मीना हजारों की तादाद मे समर्थकों के साथ पहुंचकर भरा नामांकन।
उन्होंने गुरुवार को अपने निजी निवास बैरावंडा से अपनी बस्ती माता का आशीर्वाद लिया व अपने इष्ट देव के मत्था टेक कर व हाथ जोड़कर अपने हजारों समर्थकों व महिला- पुरुष व नौजवान युवा भारी तादाद में व सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के बीच माचाड़ी चौराहे होते हुए राजगढ़ गणेश पोल पर स्थित गणेश मंदिर परिसर में मत्था टेक ढोंक लगाकर पहुंचे नामांकन भरने निर्वाचन कार्यालय। राजगढ़ मे समर्थकों ने मांगेलाल मीणा जिंदाबाद , राहुल गांधी जिंदाबाद , अशोक गहलोत जिंदाबाद , भंवर जितेंद्र सिंह जिंदाबाद , के नारे लगाए ओर राजगढ़ में गली गली मोहल्ले में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथ में बोट देने की बात कही , वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मागेलाल मीणा ने मिडिया से खास बातचीत में कहा कि मैंने पहले देश सेवा में काम किया है ओर कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर विश्वास किया है अब मै आम जनता की सेवा करुंगा।
वहीं इन्होने बताया कि इनकी धर्म पत्नी मीरा देवी वर्तमान रैणी प्रधान है और इनके भाई की पत्नी भी वर्तमान में स्थानीय सरपंच है और खुद रिटायर्ड चीफ़ इंजीनियर पीडब्ल्यूडी मे रहे हैं ।
आदर्श आचार संहिता को देखते हुए बैरिकेड्स रोड़ के दोनों तरफ लगा दी गई है , वहीं प्रशासन की तरफ से पुलिस मुस्तैद रही जिन्होने समर्थकों को निर्वाचन कार्यालय से कुछ दूरी पर ही रोक दिया ओर कांग्रेस प्रत्याशी मांगेलाल मीणा ने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।