विद्युत विभाग द्वारा शतप्रतिशत बकाया वसूली कराने पर समस्त फीडर इंचार्जों को किया सम्मानित
रामगढ़ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
विद्युत विभाग द्वारा शतप्रतिशत बकाया वसूली कराने पर समस्त फीडर इंचार्जों को सम्मानित किया गया। विद्युत विभाग द्वारा मार्च माह में पूरे वर्ष की की गई बकाया वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करते हुए रामगढ़ उपखंड के रामगढ़ बगड़ मेव और गोविंदगढ सहायक अभियंता कार्यालयों द्वारा शतप्रतिशत बकाया वसूली करने पर विद्युत विभाग द्वारा तीनों सहायक अभियंता कार्यालयों में सेवारत सभी फीडर इंचार्जों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया।
रामगढ बस स्टैंड के समीप सहायक अभियंता कार्यालय में मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता के निजी सचिव मनोज कुमार शर्मा और विशिष्ट अतिथि अधिशासी अभियंता महेश चंद देशवाल के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित कर बताया गया कि अलवर जिले में रामगढ़ उपखंड के तीनों ब्लॉकों द्वारा शतप्रतिशत बकाया वसूली प्राप्त की गई है जिसमें सर्वाधिक 101.6% राजस्व वसूली करते हुए रामगढ सहायक अभियंता कार्यालय प्रथम रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधीक्षण अभियंता के निजी सचिव मनोज कुमार और विशिष्ट अतिथि अधिशासी अभियंता महेश देशवाल द्वारा फीडर इंचार्ज प्रेमपाल बांधोली,बलबीर सिंह मुबारिकपुर , बाबूलाल अलावडा, परवेश कुमार औडेला,रविंद्र ,निरंजन सोलंकी रामगढ, रोशनलाल चौमा,खेमचंद शर्मा ललावंडी,नानकसिंह मिलकपुर,प्रताप सिंह सहित समस्त फीडर इंचार्जों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामगढ सहायक अभियंता औमप्रकाश अग्रवाल,बगड तिराया सहायक अभियंता राजेश माथुर, कनिष्ठ अभियंता वेदप्रकाश पटेल रामगढ,हेमंत वर्मा नौगांवा,सोनू शर्मा मुबारिकपुर सहित विद्युत विभाग के रचित शर्मा,राजेश यादव, सहित स्टाफ मौजूद रहा।