बेटियों ने की अनोखी पहल: पेड़ो पर रक्षासूत्र बांध मनाया रक्षाबंधन
उदयनाथ धाम थानागाजी क्षेत्र में जन्मी बच्चियों के नाम पर पेड़ो पर रक्षा सूत्र बांधकर किया वृक्षारोपण
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) थानागाजी कस्बे थानागाजी समीपवर्ती उदय नाथ धाम पर युवा जागृति संस्थान बानसूर के द्वारा सुबह 9 बजे बेटी, पानी, पेड़ ,पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत 61 बरगद के पेड़ लगाए गए हैं,हर वर्ष की भाती स्वयंसेवकों ने अनोखी पहल करते हुए बाबा फूलनाथ जी महाराज के साथ थानागाजी क्षेत्र के आस-पास गांव ढाणियों में जन्मी नन्ही बेटियों के हाथ से लगाए गए सभी 61 बरगद के पेड़ों के रक्षा सूत्र बंधवाकर ट्री गार्ड द्वारा सुरक्षित किया गया है ।युवा जागृति संस्था सचिव गोकुल चंद सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था की टीम द्वारा उदय नाथ धाम थानागाजी के आस पड़ोस के गांव कस्बो ढाणियों में जन्मी बेटियों के हाथों आज लगाए गए सभी 61 बरगद के पेड़ों के राखी बंधवाई गई हैं हमारी संस्था द्वारा हर वर्ष आमजन को बेटी,पेड़, पानी,पर्यावरण के प्रति जागरूक कर इनका संरक्षण करने में अपना सहयोग प्रदान करने हेतु जुलाई - अगस्त माह में जन्मी बेटियों के नाम से एक- एक बरगद का पौधा लगाती है,क्योंकि' बेटियों से परिवार 'व 'पेड़ों से पर्यावरण' बना रहता है यदि हम सब इनके प्रति जागरूक होकर कार्य करेंगे और अपनी बेटी के जन्म दिवस के अवसर पर पेड़ लगाएंगे तो 1 दिन निश्चित रूप से हमारा यह छोटा सा प्रयास बड़ा हो सकता है,कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व संस्था द्वारा" मेरी बेटी मेरा गौरव" प्रमाण पत्र से राज्य स्तरीय खेलो में भाग लेने वाली बेटियो व छोटी बच्चियों को सम्मानित भी किया गया है।इस मौके पर थानागाजी नगर पालिका अध्यक्ष चौथमल सैनी, बीएसएनएल अधिकारी गजेंद्र सोमवंशी,अलवर से लिगल एडवाइजर रितु, C A महेंद्र प्रजापत , युवा जागृति संस्था सचिव गोकुल चंद सैनी संरक्षक गिर्राज प्रसाद सैनी ,समस्त युवा जागृति संस्थान स्टाफ संस्था के वॉलिंटियर व युवा जागृति नवयुवक मंडल के अध्यक्ष भीम सिंह सैनी महिला मंडल की सदस्य, थानागाजी टीम से लेखराज सैनी, राजेंद्र सैनी, महावीर, टीवीएम स्कूल थानागाजी से मुकेश कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।