मेले पर लक्कड़ बाबा को ज्योत जला भक्तों ने मांगी मन्नत: भण्डारे में पाईं प्रसादी
थानागाजी (अलवर, राजस्थान) थानागाजी क्षेत्र के सूरतगढ़ गांव स्थित संत शिरोमणि बाबा लक्कड़ दास के शांति आश्रम में 75 वां वार्षिक उत्सव मेला व भण्डारे का आयोजन किया गया। वार्षिक महोत्सव कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर मंगलवार सम्पूर्ण रात्री जयपुर से आए भजन गायक गोपाल सेन ने बाबा की भक्ति रस से सराबोर भजनों की प्रस्तुति से सभी को रिझाया, दूरदर्शन के प्रतिष्ठित कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति के साथ ही राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर की तरफ से डीग भरतपुर के कलाकार ब्रज रस से सराबोर कृष्ण महारास, फूलों की होली एवं मयूर नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति के साथ ही विशेष झांकियों द्वारा मनोरंजन करभजनों की सरस प्रस्तुति दी, इससे पूर्व भक्तों ने लक्कड़ बाबा की समाधि को हिमाचल से मंगाए फूलों से सजाया गया एवं नयनाभिराम श्रृंगार किया गया,दोपहर 12 बजे सर्वदेव शांति हवन में आहुतिया देकर सुख समृद्धि की कामना के साथ बाबा के ध्वज चढ़ा देशी घी से निर्मित पकवानों का भोग लगा भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें ग्राम सूरतगढ़, क्यारा, काबलिगढ़, बामनवास चौगान, किशोरी सहित आस पड़ोस के दर्जनों गांव ढाणियों से आये कई हजारों महिला पुरुषो बच्चो को पंगत में बैठा प्रसादी खिलाई गई। मेले के मौके पर सुबह से ही बड़ी संख्या में भीड़ के रूप में भक्तों ने बाबा की अखंड ज्योत के दर्शन कर, दंडौती लगा आशीर्वाद लिया,मे ले के चाट पकौड़ी, आइसक्रीम, पानी के फुल्ले, राखियों के साथ ही खेल खिलौने, महिलाओ के साज श्रंगार, घरेलू सामानों की सजी दुकानों पर महिलाओ पुरुषो में खरीददारी का लुफ्त उठाया, कार्यक्रम में इस दौरान ग्राम सूरतगढ़, क्यारा, काबलिगढ़,डेरा, बामनवास, किशोरी, भीकमपुरा आस पड़ोस के अनेको गांव ढाणियों से आये हजारों ग्रामीण महिला पुरुष श्रद्धालुओ ने बाबा के धौक लगा मन्नत मांगी।