कुत्तों ने सरिस्का वन क्षेत्र से भटके हिरण को किया घायल हुई मौत
राजगढ़ अलवर
राजगढ़ सकट क्षेत्र के गांव मंडावरी में रविवार को सुबह के समय आवारा कुत्तों ने हमला करके एक चीतल हिरण को बुरी तरह से घायल कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सकट गांव निवासी महेश चंद्र मीणा नरेंद्र मीणा जगदीश बाबूजी छोटे लाल मीणा वह मंडावरी गांव निवासी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि चीतल हिरण पानी की तलाश में सरिस्का वन क्षेत्र से भटक कर गांव मंडावरी मैं आ पहुंचा। जिस पर आवारा कुत्तों ने हमला कर घायल कर दीया। उन्होंने बताया कि कुत्तों से हिरण को बचाने की कोशिश की गई। व इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद राजपुर बड़ा नाका के वनरक्षक जगदीश प्रसाद मीणा व सुरक्षा गार्ड मलखान मुकेश रामस्वरूप मीणा मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही घायल हिरण ने दम तोड़ दिया। जिसे वन कर्मियों ने जेसीबी की सहायता से दफना दिया।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट