देश सेवा के लिए बेटियां भी कोरोना योद्धा के रूप में है आगे
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. डॉक्टर, नर्स दिन-रात COVID-19 के मरीजों का इलाज कर रहे हैं
गोविन्दगढ़ अलवर
कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिए हमारे जिले के कई युवा कोरोना योद्धा के रूप में देश के बड़े अस्पतालों में भी सेवाएं दे रहे हैं
अपनी जान को दांव पर लगाकर देश के हर व्यक्ति को बचाने में जुटे सैनिटेशन वर्कर्स, सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉयज, आशा वर्कर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, अन्य मेडिकल स्टाफ, टेक्निशियंस आदि समेत अन्य हेल्थ वर्कर्स घरों दूर है और अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे है
मीनू सारस्वत पुत्री धर्मवीर सारस्वत गोविंदगढ़ की बेटी गुरु तेग बहादुर शाहदरा दिल्ली में नर्सिंग स्टाफ के रूप में पिछले 1 माह से कोरोना फाइटर के रूप में सेवा दे रही ही। जिनके दो बच्चे होने के बावजूद भी वो घर न जाकर सेवा के लिए तत्पर है ओर कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित लोगों की सेवा में लगी हुई है।