पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मी व पुलिस मित्रों का किया उत्साहवर्धन
पुलिस अधीक्षक अलवर ने पुलिस नाकों पर जाकर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मुस्तैदी से की जा रही ड्यूटी की सराहना कर उनका उत्साह वर्धन किया
गोविन्दगढ़ अलवर
गोविन्दगढ़ तहसील के सैमला खुर्द ओर बड़ोदा मेव में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से वहां पर धारा 144 लगा कर क्षेत्र को सील किया हुआ है वहां इलाके को पूरी तरीके से सील करने की कार्रवाई शुरू की गई है इसके अलावा जहां कर्फ्यू लगाया गया है, वहां चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों का सर्वे कर उनके सैंपल लिए जाने को कार्रवाई शुरू की गई है।
श्री परिस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक अलवर द्वारा कोरोना वायरस के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए लगायी गयी धारा 144 एवं लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने हेतु पुलिस जिले के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र सैमलाखुर्द थाना गोविन्दगढ एवं कस्बा बडौदामेव में लगे पुलिस नाकों पर जाकर पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा मुस्तैदी से की जा रही ड्यूटी की सराहना कर उनका उत्साह वर्धन किया, साथ ही कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में लगे पुलिस मित्रों से संवाद कर उनके सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आगे भी पुलिस मित्र बनकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई।
अमित खेड़ापति की रिपोर्ट