अज्ञात चोरों ने दो मकानों को बनाया निशाना: नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, कपड़े, कागज़ात सहित अन्य सामान लेकर हुए फरार
बर्डोद में बेरापुर ढाणी की घटना, ग्रामीणों ने गशत बढ़ाने की मांग
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) कस्बे में अलवर-बहरोड़ मुख्य राजमार्ग पर स्थित बेरापुर की ढाणी में बीती देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने दो मकानों के जगंले तोड़कर नगदी, सोने चांदी के आभूषण, कपड़े, कागज़ात, सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मकान मालिकों को सुबह उठने पर लगी। तो पिडित लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम, और बहरोड़ थाना पुलिस को चोरी हो जाने के बारे में सुचना दी। सुचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे बहरोड़ थाना के हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश सहित अन्य पुलिस जवानों ने पिडित और मौके पर मौजूद लोगों से चोरी हो जाने के संदर्भ में जानकारी ली। चोरी की घटना से पिडित धर्मेंद्र सैनी पुत्र सुरेश चंद ने पुलिस को बताया कि वह दुसरे कमरे में सौ रहा था। अज्ञात चोर दुसरे कमरे का जगंला तोड़कर अंदर घुसे और संदुक में रखे। एक सोने की झुमकी, दो जोड़ी चांदी की पाजेब, तीन हजार रुपए नगद सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए। वहीं अमित खान पुत्र राजु खान ने बताया कि वह परिवार के साथ घर के अंदर चौक में सो रहा था । अज्ञात चोर खेतों की तरफ से जंगला काटकर अंदर घुसे और अलमारी बैड में रखें एक लाख रुपए नगद, पौन किलों चांदी,एक सोने का हार,मगर की जौडी,टोप्स की जोड़ी, बच्चों का सोने का लाकेट, सोने की चैन, कपड़े, बैंक,बाइक, सहित आवश्यक दस्तावेज लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह अन्दर से कमरा नहीं खुलने पर लगी। गौरतलब है कि राठ क्षेत्र में बीते दो सप्ताह से चोरी की घटनाएं बढ़ रही है। बढ़ती घटनाओं के कारण आमजन भयभीत हैं। वहीं क्षेत्र के लोगों ने पुलिस प्रशासन से कस्बा क्षेत्र में पुलिस गशत बढ़ाने की मांग की है।