बानसूर में एक दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन
बानसूर (अलवर, राजस्थान /सोनू) बानसूर के युवा जागृति संस्थान प्रभु भवन प्रभु नगर चंद वाली रोड स्थित कार्यालय पर एफपीओ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की महिलाओं को एनसीडीईएक्स ट्रेडिंग के अंतर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि विषय विशेषज्ञ बृजेश कुमार व दीपक कुमार गुप्ता ने महिलाओं को बताया कि एनसीडीईएक्स (नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव एक्सचेंज ) भारत का ऑनलाइन कमोडिटी ट्रेडिंग एक्सचेंज है यह इंडिपेंडेंट बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के साथ कमोडिटी ट्रेडिंग एक्सचेंज है
इन्वेस्टर्स को कमोडिटी ट्रेडिंग के प्लेटफार्म प्रदान करता है कृषि और गैर कृषि उत्पादों के लिए स्पॉट एक्सचेंज जो कृषि आधारित उत्पादों जैसे तेल ,तिलहन ,ऑयलसीड, अनाज आदि में ट्रेंड के लिए अत्यधिक विश्वसनीय एक्सचेंज है इसके अलावा एनसीडीईएक्स का इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर खरीददारों और विक्रेताओं को लाने में मदद करता है एनसीडीईएक्स को विभिन्न प्रमुख वित्तीय संस्थानों जैसे नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड डेवलपमेंट( नाबार्ड) भारतीय जीवन बीमा निगम,( एलआईसी) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई से योगदान मिलता है क्योंकि भारत गेहूं चावल सरसों चना आदि कई फसलों का सबसे बड़ा उत्पादक है इसलिए एनसीडीईएक्स देश में कृषि क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा इसके विभिन्न फायदे भी हैं जैसे बाजार में पारदर्शिता बढ़ाना कृषि बाजार और किसानों के बीच की खाई को कम करना मूल्य निर्धारण करना कृषि पद्धतियों में सुधार करना आदि
कमोडिटी एक्सचेंज कमोडिटी में ट्रेंड करने के लिए एक प्रवेश द्वार खोलते हैं यह उन किसानों को बहुत राहत और सहूलियत प्रदान करता है जो मूल्य में उतार-चढ़ाव और अपनी खेती में नुकसान के बारे में चिंतित रहते हैं कमोडिटी में ट्रेडिंग करने पर किसान को भविष्य में एक निश्चित समय पर एक विशेष मूल्य पर अपनी फसल बेचने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने की अनुमति देता है यह कई मामलों में किसान को होने वाले नुकसानो से बचाता है। इस दौरान सचिव गोकुल सैनी, मनीषा देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।