बालिका शिक्षा से ही होगा देश व समाज का नाम रोशन
सकट कस्बे के मुख्य बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं द्वारा राजस्थानी एवं देश भक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच मालती देवी सैनी रही। वही विशिष्ट अतिथि उपसरपंच पवन विजय, हजारी लाल मीणा, बृजमोहन मीणा, डॉ भीमसेन सैन, डॉ शिव लहरी सैनी, मोती लाल लाटा, रामकेश मीणा रहे।
अध्यक्षता राउमावि के प्रधानाचार्य रतन लाल मीणा ने की।इस दौरान विद्यालय की प्रतिभावान बालिकाओं को अतिथियों द्वारा शील्ड व प्रशस्ति भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान भामाशाह डॉ भीमसेन सैनी एवं डॉ शिव लहरी सैनी ने विधालय में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की घोषणा की। समारोह के दौरान मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक खेम राज मीणा ने किया। इस मौके पर मूलचंद चौबे ,गोपाल विजय , गोपी किशन गुरुजी, राजकुमार मीणा, सुनील मीना, रामकेश मीना, हेमंत मीना, रविकांत सेन, संदीप चौला, प्रियंका जैमन, मंजू गुर्जर, संगीता वर्मा, रचना मीणा, रोशनी मीना, शिमला मीना, मनीषा मीना, बोधन लाल बलाई, प्रकाश मीना सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। स
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट