नगरपालिका मे काम मांगने पहूँची नरेगा की महिला मजदूर से अधिकारियों ने बदसलूकी: दर्जनों महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ नगरपालिका में शहरी मनरेगा के जेईएन श्रीनिवास मीणा ने मनरेगा में काम मांगने आई महिलाओं के साथ बदसलूकी की तो आक्रोशित दर्जनों महिलाओं ने नगरपालिका में हंगामा करने के बाद रामगढ़ एसडीएम अमित कुमार वर्मा को ज्ञापन सौंपा। महिलाओं का आरोप है कि नगर पालिका क्षेत्र की कई गांवों की दर्जनों महिलाएं मनरेगा के चल वह कार्य में मजदूरी मांगने के लिए नगरपालिका के जेईएन श्रीनिवास मीणा के पास आए थे । लेकिन जेईएन ने महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए उनको नगरपालिका से भगाने की कोशिश की । और महिलाओं को धमकी दी कि जहां भी शिकायत करनी है तो कर सकते हो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा।इतना ही नही महिलाओं को धमकी दी कि तुम्हारे खिलाफ पुलिस में राजकार्य बाधा में मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा । इस बात को लेकर दर्जनों महिलाओं ने नगर पालिका में जमकर हंगामा किया उसके पश्चात एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से जेईएन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । बीना ललिता और सरोज महिलाओं का कहना है कि नरेगा में मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पालन कर रहे हैं । क्योंकि हमारे पति शराब के आदी है जो कमाते नहीं है इसलिए मनरेगा में मजदूरी कर बच्चों को पढ़ा लिखा कर कुछ बनाना चाहते हैं लेकिन जब मजदूरी नहीं मिलेगी तो बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे ।