चवरा चौफुलया में विभिन्न मांगो को लेकर तीसरे दिन भी जारी रहा किसानों का अनिश्चितकालीन धरना: मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना रहेगा जारी
उदयपुरवाटी (झुञ्झुणु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) इन दिनों चल रहे किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर चंवरा चौफुलया में तीसरे दिन बुधवार को भी किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे। किसान मजदूर संघ के अध्यक्ष नतधूराम सैनी ने बताया कि पाले से खराबी की फसल को लेकर 3 दिन से धरना चल रहा है लेकिन न तो कोई जनप्रतिनिधि न कोई प्रशासन अधिकारी पहुंचा। किसानों की सरसों की फसल 70 -80 परसेंट खराब हो गई है उसका सही आकलन कर मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। दूसरी समस्या पानी के लिए टयूबवैलो को गहरा करवा कर चालू नहीं किया गया है। जिसके चलते पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। भामाशाह भी आगे नहीं आ रहे हैं। तीसरी समस्या गुढा से दिल्ली जाने वाले रोडवेज बस को बंद करने से दिल्ली जाने वाले लोग काफी परेशान है।
सीधी बस चलने से व्यापारी व ग्रामीणों को दिल्ली जाने का सीधा लाभ मिल रहा था। सामान खरीद कर लोग उसी बस में सीधे घर पर लेकर आते थे। ग्रामीणों को टुकड़ों में बस बदलकर पहुंचना पड़ता है। रोडवेज बस को पून चलाने की मांग कर रहे हैं। कुंभाराम लिफ्ट परियोजना नहर का पानी भी पहाड़ी क्षेत्र के गांवों में नहीं पहुंचाया जा रहा है। जल मिशन योजना के तहत भी चलाई गई कार्य पूरे नहीं हुए है। सरकार झूठे वादे कर कर लोगों को गुमराह कर रही है। किसानों की जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। छाजु राम किशोरपुरा ने भी किसानों को संबोधित करते हुए सरकार के मंत्री और प्रशासन अधिकारियों से शीघ्र ही किसानों की समस्या का समाधान करने की मांग की है। धरने पर युवा नेता संदीप सैनी, मोहर सिंह ,भागीरथ मल, भोलाराम सांवरमल, हरिराम ,भैरू राम, सरदारा राम सहित गांवों से आए कई किसान शामिल थे।