सहकारी बैंक झुंझुनू के प्रबंध निदेशक बेरवाल ने किया ग्राम सेवा सहकारी समिति गढला कलां के भवन के नवीनीकरण का निरीक्षण
उदयपुरवाटी (झुञ्झूनु राजस्थान/सुमेर सिंह राव) सरकारी बैंक झुंझुनू के प्रबंध निदेशक दीपक बबेरवाल ने शनिवार को ग्राम सेवा सहकारी समिति गढ़ला कलां के पुराने भवन के नवीनीकरण का निरीक्षण किया। ग्राम सेवा सहकारी समिति गढ़ला कलां के अध्यक्ष सूबेदार जयसिंह बांगड़वा ने बताया कि कृषि विकास योजना के अंतर्गत भवन के नवीनीकरण के लिए 3 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। भवन के नवीनीकरण का कार्य अध्यक्ष बांगड़वा और संचालक मंडल के सदस्यों द्वारा संपूर्ण कराया गया। भवन के निरीक्षण के पश्चात प्रबंध निदेशक ने कहा कि गढ़ला कलां सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं संचालक मंडल द्वारा भवन के नवीनीकरण का जो कार्य किया गया है वह संतोषप्रद है। जिसके लिए मैं इनकी समझ टीम को धन्यवाद देता हूं। इस दौरान प्रबंध निदेशक ने किसानों की बैठक ली। जिसमें राष्ट्रीय कृषि योजना के बारे में विस्तार से किसानों को जानकारी दी। बैठक में किसान बनवारी लाल एवं जगदेव सिंह ने प्रबंध निदेशक को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर मांग कर कहा कि बीमा की राशि काश्तकार द्वारा 6% वहन की जाती है जिससे किसानों पर बहुत ज्यादा भार पड़ता है। यह राशि किसानों के हितो पर कुठाराघात है। इसे कम किया जाए तथा राज्य सरकार द्वारा किसानों का बीमा फ्री में किया जाए। जिस पर प्रबंध निदेशक ने कहा कि बीमा की राशि राज्य सरकार द्वारा जारी की जाती है इसमें बैंक वाले कुछ नहीं कर सकते। सहकारी समिति अध्यक्ष बांगड़वा एवं व्यवस्थापक मांठ ने उपस्थित ग्रामीणों का आभार जताया। इस दौरान गणपत राम सैनी, महेश बांगड़वा सदस्य कृषि बैंक, संचालन मंडल के सदस्य फूलचंद सैनी ककराना, हजारी लाल गुर्जर, रेशमी देवी, सरोज देवी, मन्नीराम मीणा, रामकुमार बराला, मुकेश साहू, बिसनाराम राम जाखड़, मोहर सिंह, महेंद्र बराला, महिपाल मांठ, सहित किसान रोहिताश बड़सरा, अध्यापक ओमप्रकाश गोठवाल, मालीराम, विजयपाल बांगड़वा, रामसिंह बराला, सत्यवीर सिंह बांगड़वा, लोकेश गोठवाल, रामजीलाल, राजकुमार, जगमाल गोठवाल, सुरेंद्र बांगड़वा, जगदीश प्रसाद महरानियां, कुलदीप कड़वासरा, शारदा देवी, दशरथ बांगड़वा, हरीसिंह, शीशपाल बड़सरा सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे है।