कुंडला में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के तहत निश्चल दिवस मनाया गया
सकट,अलवर(राजेंद्र मीणा)
सकट 10 मई क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुंडला में ग्राम पंचायत स्तर पर उप स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी और नेहरू युवा केंद्र अलवर के द्वारा टी बी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत निश्चय दिवस मनाया गया। इसके तहत टी बी हारेगा भारत जीतेगा का पोस्टर विमोचन किया गया। नेहरू युवा केंद्र अलवर के यूथ मंडल कुंडला राजगढ़ अध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा चलाया जा रहा है टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में टीबी से ग्रसित लोगों की सूची तैयार की गई और उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सकट में सैंपल लेकर उनको उपचार चलाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक ग्राम पंचायत स्तर पर 100 से अधिक लोगों को टीवी मुक्त कराया गया और दर्जनभर से भी ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है इसलिए इस अभियान के तहत घर घर जाकर लोगों को टीवी के प्रति जागरूक और टीवी से ग्रसित लोगों को उपचार दिलाने के लिए उनको प्रेरित किया गया इस अवसर पर उप स्वास्थ्य केंद्र कुंडला की अधिकारी वैशाली शर्मा, पंचायत स्तर की कृषि पर्यवेक्षक खेल अंता मीणा, सीता पांचाल, मंजू मीणा आशा सहयोगिनी, ग्राम सचिव उमेश शर्मा, रविंद्र शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।