सकट में ग्रामीणों ने महायज्ञ के आयोजन को लेकर शुभ मुहूर्त में किया झंडा रोपण:खाक नाथ मंदिर पर 19 जून से 27 जून तक होगा नव कुंडीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन

May 10, 2023 - 17:15
May 10, 2023 - 17:26
 0
सकट में ग्रामीणों ने महायज्ञ के आयोजन को लेकर शुभ मुहूर्त में किया झंडा रोपण:खाक नाथ मंदिर पर 19 जून से 27 जून तक होगा नव कुंडीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन

सकट,अलवर(राजेंद्र मीणा)

सकट कस्बे की आसन की डूंगरी पर स्थित ख़ाक नाथ बाबा मंदिर पर मानव कल्याण के साथ ही विश्व शांति एवं क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना के लिए 19 जून से लेकर 27 जून तक ग्रामीणों के सहयोग से नव दिवसीय नव कुंडीय रूद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण हरिकिशन स्टेशन मास्टर व कल्याण सहाय पंच ने बताया कि रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर बुधवार को ज्जेष्ठ कृष्ण पक्ष की पंचमी को शुभ मुहूर्त में ग्रामीणों द्वारा कस्बा स्थित श्री बांके बिहारी महाराज मंदिर में महायज्ञ के झंडे का प्रातः 9:15 बजे मंदिर के महंत देवा दास त्यागी महाराज व पं राधा माधव शास्त्री के द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया।

झंडे का पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद झंडे को ग्रामीणों द्वारा बांके बिहारी मंदिर से डीजे की धुनों के साथ भजन कीर्तन व बाबा के जयकारे लगाते हुए गांव के मुख्य मार्गों की परिक्रमा करते  हुए झंडे को बाबा खाक नाथ मंदिर तक ले जाया गया जाएगा व शुभ मुहूर्त में ग्रामीणों द्वारा झंडे का रोपण किया गया।

इस मौके पर रामकरण मीणा, राजेंद्र मीणा, मदन लाल सैनी, बद्री प्रसाद मीणा, पूरणमल मीणा, सुरजन मीणा, छोटे लाल यादव, महेश चौधरी, राजकुमार मीणा, विक्रम फौजी, प्रभु मीणा, बाबूलाल बागड़ी, विश्राम बागड़ी, कालूराम मीणा, मांगीलाल मीणा, कल्याण सैनी, जयराम सैनी, परसादी लाल मीणा, रामजी लाल मीणा, हजारी लाल मीणा, विजेंद्र हरियाणा, शिवलाल मीणा, रामधन मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................