गोलाकाबास -स्थाई महंगाई राहत कैंप में धीमी गति से कार्य होने से लाभार्थियों को उठानी पड़ी परेशानी
रितीक शर्मा गोलाकाबास(अलवर)
गोलाकाबास। कस्बे स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में 8 मई से स्थाई महंगाई राहत कैंप के चलते आज बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे से लाइट नहीं आने व कंप्यूटर ऑपरेटरो की कार्य करने की क्षमता धीमी होने से लाभार्थियों का कार्यपूर्ण होने में करीब 9 बजे से लाइन पंथि में लगे हुए है लेकिन लाभ कार्य होने में 1 लाभार्थी को ही 20 से 30 मिनट की देरी तक ऑपरेटर के पास पंथि में लगे खड़े है कुछ लाभार्थी तो बिगर लाभ लिए ही घर की ओर चल जाने लगे कुछ वरिष्ठ नागरिकों का कहना है की सुबह 9 बजे से 3 घटें के समय तक से लाइन में लगे हुए है लेकिन दस्तावेज नहीं ले रहे। और इसी के साथ कुछ वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य भी ठीक नही रहता जो लाभ लेने के लिए कैंप में लाभ का हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। इसी के साथ निजी क्षेत्र के कार्य ऑपरेटरों की कार्य करने की क्षमता व गति कमी के चलते लाभार्थियों को लाभ लेने में समस्या बनी हुई है।
लाभार्थी लंबे समय से पंथि में लगे रहते हुए कार्य धीमी गति से होने पर लाभार्थी आपस में एक दूसरे से बहस बाजी के हालत भी देखने को मिला।