अधिकारियों की उपेक्षा से दुखी कांग्रेस पार्षद आज दे रहा है इस्तीफा
Officials, Ignore, Unhappy, Congress Councilor, Resign
तखतगढ़,पाली (बरकत खां)
तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन द्वारा वार्ड नंबर 11 पार्षद मेवाड़ा की की जा रही कथित उपेक्षा और आधारभूत विकास कार्यों में भेदभाव को लेकर नगरपालिका की सियासत में नई गरमाहट आ गई है । हाल ही में वार्ड क्रमांक 11 के कांग्रेस पार्षद प्रशांत मेवाड़ा द्वारा आज बुधवार को इस्तीफा दिया जाएगा बाद से यह सवाल और भी चर्चाओं में हैं कि क्या सचमुच नगर पालिका अधिकारी जानबूझकर पार्षद को वह सम्मान नहीं दे रहा है जो उन्हें निर्वाचित जनप्रतिनिधि के बतौर मिलना चाहिए गौरतलब है की बोर्ड भाजपा का है और पार्षद कांग्रेस का है नगर पालिका में ऐसा क्यों हो रहा है जिसका जवाब स्वत पालिका के पास भी नहीं है। अब पूरे प्रकरण में लीपापोती जरूर की जा रही है।
पार्षद का इस्तीफा देने का कारण
अधिकारियों पर बड़े नेताओं का हाथ होने की वजह से अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है वार्ड नंबर 11 धुमक्कड जाति गाडोलिया लोहार व कचरा बीनने वाले पाऊआ जोगी ,धुमक्कड जाति क एवं देवासी जाती निवासरत है जिनकी किसी भी प्रकार से सुनवाई नहीं होती है ना इनको पट्टे दिए जा रहे हैं कांग्रेस सरकार का एजेंडा है कि गरीबों की मदद करें अधिकारी पर बड़े नेता का हाथ होने से जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की सुनी नहीं जा रही है। इस सब से आहत होकर आज बुधवार को इस्तीफा दिया जाएगा।
पार्षद का यह भी कहना है सुत्र से मिली जानकारी है कि हमारे परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है झूठे मुकदमा और प्राण घातक हमला भी हों सकता है