ईसरौता गांव में भारतीय रिजर्व बैंक व क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता कैंप हुआ आयोजित
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ रोहित सिंघल) कठूमर पंचायत समिति के गांव ईसरौता में भारतीय रिजर्व बैंक व क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार ईसरौता गांव में भारतीय रिजर्व बैंक व क्रिसिल फाउंडेशन के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन फील्ड ऑफिसर प्रिया चौधरी के नेतृत्व में किया गया जिसके दौरान करीब 186 ग्रामीणों द्वारा शिविर में भाग लिया गया। शिविर के दौरान प्रिया चौधरी द्वारा ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई वही शिविर के दौरान लक्ष्मणगढ़ सेंटर मैनेजर नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के 6 ब्लॉकों में भारतीय रिजर्व बैंक एवं क्रिसिल फाउंडेशन के द्वारा सीएफएल प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं जिसके चलते इस शिविर का आयोजन कर लोगों को बैंक के योजनाओं के तहत जानकारी दी गई। इस मौके पर रेनी फील्ड ऑफिसर मान सिंह कोली, ऑफिस डाटा एंट्री ऑपरेटर लालचंद मीणा, पीएनबी बैंक बीसी देशराज सिंह चौधरी, सरपंच रेखा देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला शर्मा, केशव देवी, वार्ड पंच सरोज देवी सहित अनेक लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।