गोविंदगढ़ महाविद्यालय में हुई फर्जी मतदान की कोशिश, चुनाव परिणाम कल होगा घोषित
गोविन्दगढ़ ,अलवर(अमित खेड़ापति)
गोविंदगढ़ पीजी महाविद्यालय में चुनाव में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें सभी प्रत्यासी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड रहे है महाविद्यालय में मतदान 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक हुआ कुछ छात्र पुलिस से जरूर उलझते हुए नजर आए मतो की गणना कल 27अगस्त को 10 बजे की जाएगी और विजय प्रत्यासियों को शपथ दिलवाई जाएगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र चौधरी ने बताया कि कुछ छात्रों के द्वारा फर्जी मतदान करने का प्रयास किया जिन्हें कॉलेज के गेट पर आईडी कार्ड चेक करने के बाद वापिस भेज दिया गया । कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्रसंघ चुनाव में मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया । मतदान के लिए छात्रों को उनकी आईडी दिखाने के बाद ही कॉलेज में प्रवेश दिया गया। गोविंदगढ़ पीजी कॉलेज में 1277 मतदाता विधार्थीयो में से 897 विद्यार्थियों ने अपने मत का प्रयोग किया । कुल मतदान 70.24% हुआ
छात्र संघ चुनाव के दौरान उपखंड अधिकारी रेखा मीणा मौजूद रही और सुरक्षा की दृष्टि से एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर पुलिस जाब्ता कॉलेज में तैनात किया गया और पुलिस उपाधीक्षक कमल प्रसाद मीणा , गोविन्दगढ़ थानाधिकारी शिवशंकर शर्मा , बड़ौदामेव थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौजूद रहे महाविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुख्य गेट से लेकर मतदान केंद्रों तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। चुनाव में किसी भी तरह की धांधली को रोकने के लिए बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई
राजकीय पीजी महाविद्यालय गोविंदगढ़ में अंकित गुर्जर,नेत्रपाल सैनी और मुबारिक खान के बीच में अध्यक्ष पद के लिए टक्कर है। वहीं उपाध्यक्ष पद पर चेतराम सैनी और दीन दयाल सैनी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
महासचिव पद पर साजन कुमार और गुरप्रीत सिंह के बीच बीच टक्कर है और संयुक्त सचिव पद पर संदेश तनेजा पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए हैं।