एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर नायक समाज ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
श्रीगंगानगर (राजस्थान/ संजय बिश्नोई) श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में प्रदेश व्यापी आह्वान पर नायक समाज ने नायक समाज की जिला अध्यक्ष गोगा देवी नायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन सौंपते हुए गोगा देवी ने बताया कि राज्य में एक ही जाति को अलग-अलग धड़ों में बांट दिया गया है, जिसमें कहीं नायक है तो कहीं नायिका, जिसके चलते समाज के आधे लोग एसटी में शामिल है ,तो कहीं एस सी में शामिल है, जिसके कारण एक ही परिवार के आधे से ज्यादा लोग अलग-अलग धड़ों में बंटे हुए है,जिसको लेकर 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने भी माना था कि दोनों एक ही जाति के हैं जिसको एक ही माना जाए ,परंतु राज्य सरकार ने अभी तक इस और ध्यान नहीं दिया, जिसके चलते आज भी समाज के लोग एसटी में शामिल नहीं हो सके ,अगर सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया तो मजबूरन समाज के लोगों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा, इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रामस्वरूप नायक, एडवोकेट भरत कुमार, एडवोकेट मंगतराम, एडवोकेट हेमंत नायक, भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष सुनील नायक, सीताराम नायक, भजन लाल नायक ,वरिष्ठ पत्रकार सुभाष नायक, नायक समाज के जिलाध्यक्ष डीसी जोइया आदि लोग शामिल रहे ,