पत्रकार परिषद संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय बिश्नोई के बारे में किसी अन्य संघ से निष्कासित करने के प्रति समाचार लगाकर छवि धूमिल करने का मामला
श्रीगंगानगर (राजस्थान) रायसिंहनगर पत्रकार परिषद संघ के तीसरी बार अध्यक्ष और पत्रकार प्रेस परिषद जिला कोषाध्यक्ष रहे संजय बिश्नोई के बारे में सोशल मीडिया और अखबारों की एकमात्र कटिंग जिन पर अखबार का नाम नहीं है उससे किसी अन्य पत्रकार संगठन का जिक्र कर इन्हें निष्कासित करने व असामाजिक गतिविधियों में लिप्त बताकर छवि धूमिल करने का मामला सामने आया है।
पत्रकार परिषद संघ नवनियुक्त अध्यक्ष संजय बिश्नोई ने मीडिया को बताया कि वे किसी भी अन्य संगठन से नहीं जुड़े हुए हैं और न ही जानकारी रखते हैं। जिस संगठन के संजय बिश्नोई अध्यक्ष हैं वह 2014 से चल रहा है फिर वह कैसे निष्कासित हो सकते हैं और असामाजिक गतिविधियों से जुड़े हैं तो प्रशासन ने इन पर अभी तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं की, छवि धूमिल होने के इस मामले को लेकर पत्रकार परिषद संघ के सदस्यों ने भी कड़ी निंदा करते हुए रोष व्यक्त किया है।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार रायसिंहनगर में 2010 से पत्रकार एकता को लेकर एक संगठन नियुक्त किया था। जिसका उद्देश्य संगठन मजबूती और पत्रकारों के हकों को लेकर चलना था। लेकिन पत्रकारों में आपसी मतभेद होने के कारण यह संगठन अधिक समय तक नहीं चला इसके बाद रायसिंहनगर क्षेत्र के पत्रकार कुलदीप शर्मा के द्वारा भी एक संगठन चलाया गया था जिसमें सभी को एकत्रित करने का उद्देश्य रहा लेकिन कुछ एक पत्रकार इसमें नहीं जुड़े उन्होंने अपना अलग संगठन बना लिया इसी को लेकर रायसिंहनगर पत्रकार संगठन गुटों में बंटा हुआ है।