प्रतिबंधित तंबाकू व तंबाकू उत्पाद सप्लाई हेतु ले जाते हुए दो व्यक्ति गिरफ्तार
गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से तंबाकू उत्पाद बरामद किए
गोविन्दगढ़ अलवर
कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लोकडाउन के दौरान तंबाकू उत्पाद बीड़ी सिगरेट गुटखा तंबाकू आदि की बिक्री व सप्लाई करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके लिए थाना गोविंदगढ़ में परिस देशमुख पुलिस अधीक्षक अलवर के आदेशानुसार पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर के सुपर विजन में दीपक कुमार पुलिस उपाधीक्षक व्रत दक्षिण शहर अलवर के निर्देशन में थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक उमरदीन एवं कांस्टेबल विनोद कुमार ,कांस्टेबल अजीत सिंह की टीम का गठन किया गया गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोविन्दगढ़ सीकरी बाईपास पर भरतपुर जिले के दो युवकों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से तंबाकू उत्पाद बरामद किए
थानाधिकारी सज्जन सिंह नेहरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सीकरी बाईपास पर बाइक सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनके पास एक प्लास्टिक के कट्टे में विमल पान मसाला के 2100 व विमल तंबाकू के 2100 पाउच बरामद किए गए पुलिस ने आरोपी भूरा पुत्र घुड़ा सैनी निवासी किशनपुरा थाना सीकरी व आजबदिन पुत्र साहब खान निवासी पथराली थाना गोपालगढ़ को गिरफ्तार कर बाइक को जप्त कर लिया है जप्त तम्बाकू उत्पाद जोकि कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार प्लास्टिक के बोरे में रखा जाकर सील मोहर किया गया एवं अग्रिम कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार की जाएगी