पशुओ में खुरपका-मुंहपका के लगाए टीकाकरण
अलवर, राजस्थान
राजगढ़ (05 नवम्बर) प्रदेश में केंद्रीत प्रवर्तित योजना एनएडीपीसी के तहत पशुओ में खुरपका-मुंहपका रोग से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत टीके लगाए जा रहे है। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी डॉ. राजीव मित्तल ने बताया कि टीकाकरण क्रम में कुल एक लाख पैसठ हजार दो सौ पशुओ के टीके लगाए गए है। उन्होंने बताया कि इस बार के अभियान में पशुओ में एफएमडी के टीकाकरण के साथ मिशन पशु आरोग्य योजना कर तहत पशुओ की एक विशिष्ट पहचान के रूप में पशुओ के कान में बारह अंको का टैग भी लगाना अनिवार्य किया है। जो पशुपालको को भविष्य में सभी सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने में कारगर साबित होगा। डॉ. मित्तल ने बताया कि पशुओ में मुंहपका-खुरपका रोग अतिसंक्रमणीय वायरस जनित रोग है। इससे पशुओ में खाना-पीना बन्द हो जाता है। जिसके कारण दुधारू पशुओं में दुग्ध उत्पादन कम हो जाता है। जिले के संयुक्त निदेशक एवं नोडल अधिकारी डॉ. रमेश चंद मीना ने सभी पशुपालको से पशुओ में टीकाकरण व टैगिंग जल्दी कराकर पशुओ को स्वस्थ रखने की अपील की है।