सकट ग्रामपंचायत बैठक में लिया गांव की साफ सफाई का प्रस्ताव
अलवर, राजस्थान
सकट (5 नवंबर) कस्बा स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को सरपंच मालती देवी सैनी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक आयोजित हुई। ग्राम विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि बैठक में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए गांव की नालियां वह मुख्य सड़क मार्गों की साफ सफाई का प्रस्ताव लिया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में सिरा का बास श्मशान घाट सिवाय चक भूमि को कन्वर्ट कर श्मशान घाट की भूमि को राजस्व रिकॉर्ड मैं दर्ज करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में कनिष्ठ लिपिक नेमी चंद मीणा उपसरपंच पवन विजय गिर्राज ठेकेदार फूलचंद सैनी वार्ड पंच ललित मीणा अरविंद जैमन सहित अन्य वार्ड पंच वह ग्रामीण मौजूद रहे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट