पाइप लाइन टूट जाने से 4 गांवों की चंबल पेयजल सप्लाई हुई ठप्प, पानी के लिए दूर-दूर तक भटक रहे ग्रामीण
पाइप लाइन टूटने के कारण खेरिया पुरोहित, कुचावटी, गढ़ीलोधा और बहताना आदि गावों में पेयजल की सप्लाई नहीं होने से पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक भटक रहे ग्रामीण
भरतपुर,राजस्थान
डीग ( 5 नवंबर) डीग के गांव कुचावटी में चंबल पेयजल योजना की पाइप लाइन तोड़े जाने के कारण गुरुवार उक्त लाइन से जुड़े चार गांवों में पेयजल की सप्लाई टप्प रही जिसके चलते ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूर-दूर तक भटकना पड़ रहा है। चंबल प्रोजेक्ट के कनिष्ठ अभियंता श्यामवीर सिंह ने बताया है कि गांव कुचावटी में बुधवार की शाम गांव के ही दो युवकों ने गांव में होकर गुजर रही चंबल की पाइपलाइन तोड़ दी है । कनिष्ठ अभियंता सिंह का कहना है कि उक्त युवको का कहना है कि हम अपने घर के आगे से जाटवो के मोहल्ले में पानी नहीं जाने देंगे । जिसकी जानकारी उन्होंने उप जिला प्रशासन व उच्च अधिकारियों को दे दी है कनिष्ठ अभियंता सिंह ने बताया है कि पाइप लाइन तोड़े जाने के कारण सोमवार को खेरिया पुरोहित, कुचावटी, गढ़ीलोधा और बहताना आदि गावों में पेयजल की सप्लाई नहीं हो सकी। चंबल प्रोजेक्ट के सहायक अभियंता महेश शर्मा ने बताया है कि गुरुवार को राजवीर आदि कर्मचारी उक्त तोड़ी गई लाइन को जब जोड़ने गए तो उक्त आरोपी युवकों ने तोड़ी गई लाइन को नही जोड़ने दिया। शुक्रवार को उक्त आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई जावेगी।
- पदम जैन की रिपोर्ट