डीग में दुकानों पर खरीददारी दौरान लोग उड़ा रहे हैं सोशल डिस्टेंससिंग की धज्जियां
डीग भरतपुर
डीग - एक तरफ भरतपुर जिले में इस सप्ताह कोरोना पॉजिटिव केसो की संख्या में हुई बडी बढ़ोत्तरी से हर कोई चिंता में वही दूसरी ओर डीग कस्बे में लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जहाँ बाजार में आये लोग सोसियल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए विना मास्क लगाए खरीददारी करते देखे जा रहे हैं । कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले भर में दुकानों के खुलने का समय फिर से सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक कर दिया गया है
बावजूद इसके एक बजे बाद भी दुकानें खुल रही हैं। और लोग खरीदारी कर रहे हैं । वहीं उपखंड क्षेत्र में एक दिन पूर्व हुई बारिश के बाद किसान अपने खेतों की जुताई - बुआई की तैयारी कर रहे हैं , इसके लिए कस्बे में खाद - बीज की दुकानों पर रविवार को ज्वार - बाजरे का बीज लेने वाले किसानों की भीड़ इकट्ठा हो गयी , जिससे दुकानों पर सोसियल डिस्टनसिंग की परवाह किए बिना लोगो का हजूम विना मास्क लगाए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की धज्जियां उडाते दिखाई दिया। पुरानी अनाज मंडी स्थित खाद - बीज की दुकानों पर आने वाले किसानों की भीड़ व उनके वाहनों की वजह से सड़क पर कुछ देर जाम भी लग गया जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों पर सख्ती दिखाते हुए उनसे सोसियल डिस्टनसिंग की अनुपालना कराई गई साथ ही मास्क लगाने के लिए कहा गया ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट