पांसल में गाड़री समाज द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर की 295 वी जयंती मनाई

May 31, 2020 - 20:36
 0
पांसल में गाड़री समाज द्वारा देवी अहिल्याबाई होलकर की 295 वी जयंती मनाई

भीलवाडा

भीलवाड़ा के निकटवर्ती  ग्राम पंचायत पांसल में  गाडरी सेवा संस्थान द्वारा  आज अहिल्याबाई होल्कर की 295 जयंती  लॉक डाउन के नियमों के तहत  मनाई गई अध्यक्ष भैरूलाल गाडरी एवं मोहन हाडा ने तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित एवं माला चढ़ाकर जयंती मनाई गई इस मौके पर गाडरी सेवा संस्थान ने ऑनलाइन पोस्ट प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम किया गया पोस्ट प्रतियोगिता में विजेता प्रथम स्थान पर चंदन गोर मंदसौर द्वितीय स्थान पर मुकेश गाडरी मांडल भीलवाड़ा तृतीय स्थान पर रूपी कुंवारा मंदसौर और चौथे स्थान पर आदित्य देवड़ा रानी खेड़ा इस अवसर पर संस्था के सदस्य ने कोरोना की महामारी को देखते हुए सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए जयंती मनाई गई और छोटे बच्चो को चॉकलेट  वितरण की गई

 अध्यक्ष  ने यह भी बताया की समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने  और  बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर भी जोर देने की बात कही  और कोरोना महामारी मैं सरकार के नियमों की पालना करनी चाहिए इस अवसर पर संस्था के सदस्य मिथुन नारायण गोपाल दिनेश छीतर उदयलाल भंवर लाल लादू लाल गोपाल बालू नारायण शंकरलाल गोवर्धन लाल रतन धर्मराज संजय किशन कमलेश लादू लाल कैलाश चंद्र महिला मंडल में  भगवानी देवी लाली देवी नारायणी देवी लीला देवी जस्सू देवी चांदी देवी आदि ने देवी को पुष्प चढ़ाकर जयंती मनाई गई और पहली बार हुई पोस्टर प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को e-certificate से पुरस्कृत किया जाएगा और सभी को समाज के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही गई और संस्था के सचिव ने भी सभी को अहिल्याबाई होलकर जयंती की बधाई दी

राजकुमार गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow