सार्वजनिक चबूतरा हुआ खण्डहर: मरम्मत पर ग्राम पंचायत के जिम्मेदार मौन
गुरलाँ (भीलवाडा,राजस्थान) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरलाँ ग्राम पंचायत के आम रास्ते पर पुराने बालिका विद्यालय के पास व महादेव मंदिर के सामने आमजन के बैठने के लिए ग्रामीणों ने चबूतरे का निर्माण कराया परन्तु समय के साथ ही चबूतरा खण्डहर में तबदील हो गया और जहरीले जीवजंतु का ठिकाना बन गया जिसकें कारण बच्चे व आमजनता को दुर्घटना की सदैव संभावना बनी रहती है
ग्रामीणों द्वारा संरपच व सचिव को कई बार अवगत कराने के बावजूद भी सार्वजनिक चबूतरे की मरम्मत (नवीनीकरण ) नहीं हुआ यह चबूतरा आम रास्ते, धार्मिक स्थल के, पुराने विधालय के पास होने से बुजुर्गों को बैठक के लिए व्यवस्था खत्म हो गई इस पर ग्राम पंचायत संरपच व सचिव के गैरजिम्मेदार रवैया के कारण आमजन को बैठक व्यवस्था खत्म हो गई साथ ही चबूतरे के आसपास गन्दगी ज्यादा देखने को मिलती है ग्रामीणों ने कहा कि सर्दी के मौसम में सार्वजनिक चबूतरे पर बुजुर्गों के बैठक के लिए सार्वजनिक चबूतरे कीमत मरम्मत (नवीनीकरण) शीघ्र करावे