कोरोना वॉरियर्स का लोग करें पूरा सम्मान.. जाहिदा
कामां भरतपुर
कामां विधायक जाहिदा खान ने आमजन से अपील की है कि कोरोना वॉरियर्स का जनता पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ सम्मान करें साथ ही प्रशासन के निर्देशों की पूर्ण पालना करें जिससे इस कोरोना वायरस पर जीत हासिल कर सकें।
कामां विधायक जाहिदा खान में बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते हैं कामां विधानसभा क्षेत्र में जिस मुस्तैदी के साथ चिकित्सा विभाग की टीम और पुलिसकर्मियों ने कार्य किया है उसका परिणाम जनता के सामने है पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं और लगातार 18-18 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं ड्यूटी के दौरान भरतपुर के एक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। आमजन को कोरोना वॉरियर्स पूरा सम्मान करना चाहिए क्योंकि पुलिसकर्मी चिकित्सककर्मी अपने परिवार को छोड़कर आम जनता की सुरक्षा के लिए लगे हुए हैं। साथ ही प्रशासन द्वारा जो निर्देश आम जनता को दिए जा रहे हैं आमजन उनकी पूर्ण तरीके से पालना करें जिससे इस कोरोनावायरस संक्रमण पर जीत हासिल कर सकें।
संवाददाता हरिओम मीना की रिपोर्ट