सरकार की शिक्षा व महापुरूष विरोधी नीतीयों को लेकर विधार्थी परिषद ने फूंका पुतला
रूपवास,भरतपुर
रूपवास 06 जुलाई। विधार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को शिक्षा मंत्री का पुतला फूंककर सरकार की शिक्षा व महापुरूष विरोधी नीतीयों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद के जिला सह संयोजक कृष्णा जाट ने बताया कि राजस्थान शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की पाठ्य पुस्तकों में आदर्श वीर महाराणा प्रताप व उनके पिता उदयसिंह के बारे में गलत जानकारीयां शामिल कर इतिहास के साथ छेडछाड की गई है। जबकि महाराणा प्रताप व उनके पूर्वजों के शौर्य एवं पराक्रम और वीरता के इतिहास के बार में देश ही नही विश्व अच्छी तरह से जानता है। लेकिन ओछी मानसिकता के सत्तानशी लोग इतिहास को कलूषित करने और नई पीडी को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है। जिसे कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने पाठ्य पुस्तकों में महापुरूषों व वीर योद्धाओं को लेकर दी जा रही गलत जानकारीयों को हटाकर सही जानकारी देने की मांग करते हुए आंदोलन की भी चेतावनी दी है। इस दौरान संगठन के नगर उपाध्यक्ष गुरविंदरसिंह, मंत्री अनिल जाट, विवेक,जुेगनु,दीपकतिवारी आदि भी मौजूद रहे।
संवाददाता नरेंद्र कुमार परमार की विशेष रिपोर्ट