राजस्थान शिक्षा परिषद की स्टार्स प्रोजेक्ट अंतर्गत राउमावि वैर मे विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का हुआ चयन
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) राजस्थान शिक्षा परिषद की स्टार्स प्रोजेक्ट अन्तर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर की विधालय विकास एवं प्रबंधन समिति (SDMC) का चयन सर्वश्रेष्ठ विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए किया गया है। भरतपुर जिले से एकमात्र एसडीएमसी का चयन जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा भरतपुर द्वारा गठित जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया गया। जिसके अंतर्गत पुरस्कार स्वरूप विद्यालय की विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति को एक लाख एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इसकी घोषणा अनित शर्मा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा जिला भरतपुर द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान की ।
प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य स्तर के लिए प्रत्येक जिले से एक- एक सर्वश्रेष्ठ विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति (SDMC) तथा विद्यालय प्रबंधन समिति (SMC) का चयन किया गया है इस प्रकार पूरे राज्य में 33 एसडीएमसी एवं 33 एसएमसी प्रत्येक को एक लाख रुपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। स्थानीय विद्यालय की विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति का राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए होना विद्यालय एवं सभी सदस्यों के लिए गर्व का विषय है। इसके लिए समस्त विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य और विद्यालय के भामाशाह ओं का बहुत-बहुत आभार ।