भरतपुर जिले में साइबर सैल ने ठगों पर कसी नकेल ,आमजन के बचाए 28 लाख रुपए
भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में जिले में साइबर अपराधो की रोकथाम हेतु साइबर ठगों के विरुद्द चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला स्तर पर बनी हुई साइबर सैल द्वारा कार्यवाही करते हुए करीब 28 लाख रुपए बचाए गए
भरतपुर, राजस्थान
साईबर ठग आमजन को नए-नए तराको से चूना लगा रहे है। बीते 09 महीनों में साइबर ठगों ने विभिन्न माध्यमों से लोगों के खाते से करीब 1.5 करोड रूपये उडा लिए, जिनमें समय रहते जानकारी मिलने पर साईबर सैल कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अब तक करीब 28,30,294 रूपये बचाए गए। 13,57,563 रूपये लोगों को वापस भी करा कर दिलवाए जा चुके हैं। शेष रहे करीब 14 लाख रूपये विभिन्न बैंक एवं पेमेन्ट मर्चेंट में होल्ड कराये गये हैं जिन्हे वापस सोर्स अकाउण्ट में रिवर्स कराने की प्रक्रिया जारी है।
जिले में इस वर्ष जनवरी माह से अब तक करीब 770 व्यक्तियों के साथ साइबर ठगी/ऑनलाईन फ्रॉड की घटनाऐं दर्ज हुई हैं जिनमें से समय रहते साईबर सैल को जानकारी मिलने पर करीब 260 व्यक्तियों को राहत दिलाई गई एवं करीब 28 लाख 30 हजार रूपये बचाये गये।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
झारखण्ड में तैनात फौजी के साइबर सैल ने 2,69,500 रुपए कराए वापस:-
13 सितम्बर 2022 को ग्रामीण तुलाराम पुत्र लोहरे निवासी डीग जिला भरतपुऱ द्वारा ऑनलाईन एक रिपोर्ट इस आशय् की दर्ज करवाई, कि आज मेरे पुत्र जहान के जो कि YONO App का उपयोग करता है के पास YONO KYC update के नाम सें लिंक आया था जिस पर क्ल्कि करते ही मेरे पुत्र के खाते से तीन बार में लगभग 2,69,500 रूपए की ठगी कर ली गई जिसकी शिकायत साईबर क्राइम पोर्टल व साइबर सेल भरतपुर को तत्काल दी गई। जिस पर साइबर सेल भरतपुर द्वारा तुरन्त एक्शन लेकर अनाधिकृत ट्रांजेक्शन को ट्रेक कर किये गए आनलाइन भुगतान को केन्सिल करा कर 2,69,500 रूपए रिकवर कराकर पीडित के खातें में वापस कराकर राहत पहुंचाई गई।
भरतपुर पत्रिका हेड मेघश्याम पाराशर के बचाए 10,0000 रुपए :-
30 सितम्बर2022 को भरतपुर पत्रिका हैड मेघश्याम पाराशर द्वारा साईबर सेल भरतपुर को शिकायत दर्ज कराई कि मेरे द्वारा 30 सितम्बर को मेरी पत्नि के मोबाईल नम्बर पर PhonePe UPI के जरियें 01 लाख रूपये ऑनलाईन ट्रांजेक्शन किया गया था लेकिन गलत बैक खाते में ट्रान्सजेक्शन क्रेडिट हो गया जिसकी रिपोर्ट के आधार पर तत्परता से सम्बधित नोडल ब्रान्च पेमेंन्ट पोर्टल इत्यादि से जानकारी प्राप्त कर यूपीआई ट्रांजेक्शन खाते का पता लगाकर सम्बधित बैंक खाता में 10,0000 रूपये होल्ड कराये जाकर फ्रॉड होने से बचाया गया।
बिजली का बिल जमा / अपडेट न होने पर कनेक्शन काटने के नाम पर लिंक भेजकर ठगे 1,97,790 रुपए साइबर सैल द्वारा वापिस कराए गए :-
साईवर ठगों द्वारा आयें दिंन ठगी के नये तरीकों से भोले भाले लोगों के साथ ठगी की जा रही है बिगत माह रात्रि में भरतसिंह निवासी दीनदयाल भरतपुर को बिजली का विल जमा/अपडेट न होने पर कनेक्शन काटने के नाम पर लिक भेंजकर पीडित के खाते से 1,97,790 रूपए उडा दियें जिस पर पीडित द्वारा साइबर सेल में समय रहते शिकायत दर्ज कराई। जिस पर साइबर सेल द्वारा पीडित की सम्पूर्ण ठगी राशि 1,97,790 रुपए विभिन्न सर्विस प्रदाता से वापिस पीडित के खातें लौटवाई गई।
ऑनलाईन टैक्सी बुकिंग के जरिए इंजिनियर को बनाया शिकार , 380045 की ठगी साइबर सैल द्वारा वापिस कराए गए 2,85,000 रुपए :-
साइबर ठगों द्वारा गुडगाव में कार्यरत इन्जीनियर दिव्यासु बंसल निवासी थाना रूपवास को ठगी का शिकार बना लिया पीडित के अनुसार रूपवास से गंुडगाव जाने के लियें आनलाइन टैक्सी बुकिंग हेतु इन्टरनेट पर सर्च किया जिसमें साई कार रेन्टल पेमेन्ट के लियें दियें गये फर्जी लिंक पर अपनी डेबिट कार्ड डिटेल भरने पर पीडित के खाते से तीन बार में क्रमशः 1,95000, 90,000 एवं 96,045 कर कुल 3,80,045 रूपए की ठगी की गई। जिसकी शिकायत लेकर पीडित 2 दिन बाद साइबर सैल भरतपुर पहुचा। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 2,85,000 रूपये पीडित के खाते में वापिस करायें गयें व शेष राशि को रिफन्ड करायें जाने की प्रोग्रेस जारी है।
भरतपुर में अभी तक इनको मिली राहत :- जिले में करीब 770 व्यक्तियों के साथ साईबर ठगी की शिकायतें दर्ज की गई उनमें से समय रहते साईबर सैल को जानकारी मिलने पर करीब 260 व्यक्तियों को राहत दिलाई जाकर करीब 28 लाख 30 हजार रूपये बचाये गये है। प्रमुखतः निम्न को राहत मिली है।
1. भरतसिंह निवासी दीनदयाल नगर थाना मथुरागेट के 1,97,790 रूपये।
2. दिव्यासु वंसल निवासी रूपवास थाना रूपवास के 2,85,000 रूपये।
3. नरेन्द्र गुप्ता निवासी थाना मथुरागेट के 1,99,000रूपये।
4. जवान सिंह निवासी थाना डीग कोतवाली 2,69,500 रूपये।
5. अनुप कुमार थाना कुम्हेर के 80000 रूपये।
6. वीरेन्द्र कुमार थाना वैर के 35000 रूपये।
7. मोहन सिंह गुर्जर थाना बयाना 40,000 रूपये।
8. नाहर सिंह थाना कुम्हेर के 12,500 रूपये।
9.मुकेश मिश्रा थाना अटलबंद के 15,550 रूपये।
10. संजय गर्ग निवासी मथुरागेट के 45,747 रूपये।