पटरियो पर छटवे दिन भी जमे रहे गुर्जर आन्दोलनकारी, सरकार जल्दी ही सुनवाई करें,नही तो अलग हो सकते है परिणाम- कर्नल बैसला
भरतपुर,राजस्थान
बयाना, (सूरौठ 06 नवम्बर) गुर्जर आरक्षण आन्दोलनकारी पीलूपुरा रेल्वे ट्रेक पर शुक्रबार को छटवे दिन भी जमे रहे। हालांकि दो दिन से वहां अन्य दिनो जैसी भीडभाड नही हो पा रही है। कर्नल बैसला की अनुपस्थिति में दो दिन से आन्दोलन की कमान उनके पुत्र विजय बैसला संभाले हुऐ थे। शुक्रबार सांय को गुस्साऐ आन्दोलनकारियो ने पीलूपुरा पर सडक पर भी जाम लगा दिया। जिससे घन्टो तक यातायात बाधित रहा। दुपहिया वाहन साइड मे ंहोकर निकलते रहे। दो दिन बाद शुक्रबार सांय को कर्नल किरोडीसिहं बैसला हिण्डौन से पीलूपूुरा रेल्वे ट्रेक पर पहुचे। जहां उन्होने अपने पुत्र से अलग से बातचीत की। इसके बाद उन्होने रेल्वे ट्रेक पर पहुंचकर आन्दोलनकारियो की होंसला अफजाई करते हुऐ कहा कि वह कतई बिचलित न हो उनका आन्दोलन सही राह पर चल रहा है। उन्होने सरकार को भी चेतावनी देते हुऐ कहा कि वह शीघ्र ही उनके हक उन्हें दें नही तो इसके परिणाम अलग हो सकते है। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। उन्होने आन्दोलनकारियो के बीच चेतावनी भरे लहजे में कहा कि खेल मंत्री अशोक चांदना समाज की मांगो पर सरकार से गंम्भीरता से बार्ता करे और सरकार से फाइनल चिटठी लेकर पीलूपुरा रेल्वे ट्रेक पर समाज के बीच आऐ। समाज उनका स्वागत करेगा। कर्नल बैसला ने समाज के लोगो से अपने हको व मांगो के लिऐ पीलूपुरा आन्दोलन स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होने का आव्हान करते हुऐ कहा कि उन्होने जो संघर्ष किया है। समाज के लिऐ किया है, और इस संघर्ष की बदोलत ही हमें पांच प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य सुविधाओ का लाभ भी मिले है। समाज ने अगर इसी प्रकार एकजुटता बनाऐ रखी तो शेष मांगे भी जल्द पूरी करने को सरकार मजबूर होगी। इस दौरान उनके पुत्र विजय बैसला ने चेतावनी भरे अन्दाज में कहा कि सरकार हमारे धैर्य की परीक्षा न ले। हमारे हको को शीघ्र दे। अगर हमारी मांगे शीघ्र नही मानी तो आन्दोलन तेज हो सकता है। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। विजय बैसला शुक्रबार को दिन भर फोन पर व्यस्त रहे और अपने समाज के लोगो से सम्पर्क कर आवश्यक निर्देश देते हुऐ कहा कि चाहे हमे दीपावली भी रेल्वे ट्रेक पर मनानी पडे वह हक लिये बिना नही हटेगे। आन्दोलन स्थल पर कैप्टन हरप्रसाद तंवर,कैप्टन जगरामसिहं, भूराभगत, हरदेव सरंपच, नरोत्तमसिहं आदि मौजूद रहे।
- राजीव झालानी की रिपोर्ट