उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीना ने किया सफेद महल फुलवारी का निरीक्षण
फुलवारी में कमपोस्ट खाद बनाने के लिए कृषि अधिकारी को दिए आदेश
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर उपखण्ड अधिकारी मुनीदेव यादव के पदोन्नत होने के बाद उपखण्ड अधिकारी के पद पर ललित कुमार मीणा ने पदभार ग्रहण कर लिया है पदभार ग्रहण करने के बाद उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीना ने सफेद महल फुलवारी का निरीक्षण किया । निरीक्षण में फुलवारी के अन्दर असामाजिक तत्वों के द्वारा उपले या गोवर के घूरे को देखकर कृषि विभाग के कार्यवाहक सहायक कृषि अधिकारी हीरा सिंह को निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि फुलवारी परिसर में अवैध रूप से पडे गोबर के घूरों से कंपोस्ट खाद बनाकर तैयार करें जिससे कि फुलवारी में पेड़ पौधे लगाए जाएंगे ,उनके लिए जैविक खाद का उपयोग किया जाएगा। उपखंडाधिकारी मीना ने बैंको में एंव आसपास के घरों से निकलने वाले पानी के निस्तारण के भी निर्देश प्रदान किए। तथा कोर्ट के पीछे जो लोहे की जर्जर हालत में लगी हुई जालियों को सही करवाने के भी दिशा निर्देश कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी सुरेश बागौरिया को दिए। चेयरमैन विष्णु महावर ने नवनियुक्त उपखंड अधिकारी ललित कुमार मीणा को अवगत कराया कि चारदीवारी नहीं होने की वजह से फुलवारी के अंदर असामाजिक तत्वों के द्वारा नुकसान किया जाता है जिसको लेकर चेयरमैन विष्णु महावर ने कहा कि नगर पालिका द्वारा बजट आवंटित कर फुलवारी की ऊंची दीवार कराई जाए। जालिया भी टूटी पड़ी हुई है जिनको ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत सफेद महल एवं फुलवारी में 100 नरेगा कर्मियो के द्वारा साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। वैर की ऐतिहासिक धरोहर सफेद महल एवं प्रताप फुलवारी को पर्यटक स्थल बनाने में प्रशासन अपना काम करें। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सुरेश जाटव, खंड विकास अधिकारी एवं कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी सुरेश बागौरिया, नरेगा कनिष्ठ अभियंता बिजेंद्र मीणा, सफाई निरीक्षक मांगी लाल मौजूद रहे।