चिकित्सा विभाग द्वारा एक दिवसीय ट्रेनिंग कम रिव्यू मिटिंग का आयोजन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुंडावर जयवर्धन सिंह खैरिया के निर्देशन में बीसीएमओ कार्यालय मुंडावर में चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को एक दिवसीय ट्रेनिंग कम रीव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय अलवर से आये डीएनओ मनीष शर्मा व सांख्याकी अधिकारी मीनू किशोर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में चिकित्सा विभाग के विभिन्न शाफ़्टवेयर पीसीटीएस, एचआईएमएस, आशा शाफ़्ट, ओजस आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। आरसीएच एक्टिविटीज के सत्रह इंडिकेटर की समीक्षा कर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।ग्राम स्तर पर विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं को ऑनलाइन शाफ़्टवेयर पर इंद्राज करने हेतु पाबंद किया गया।इस प्रशिक्षण में बीपीएम अवधेश शर्मा, बीएनओ अशोक यादव, खंड मुंडावर के हेल्थ सुपरवाइजर, एलएचवी व प्रसाविका तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर ने भाग लिया।