छटे दिन भी बन्द रही रेल व बस सेवाऐ, पुलिस अभ्यार्थीयो सहित अन्य यात्री भी रहे परेशान, कई लाख के राजस्व आय का नुकसान
भरतपुर,राजस्थान
बयान (06 नवम्बर) गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के चलते पीलूपुरा रेल्वे ट्रेक व बयाना हिण्डौन सडक मार्ग पर जमे बैठे गुर्जर आन्दोलनकारियो के कारण 6 दिनो से यहां रेल व बस सेवाऐ बन्द पडी है। वहीं इन्टरनेट सेवाऐ भी गत 30 अक्टूबर से बन्द पडी है। रेल व बस सेवाऐ बन्द होने से रेल व बस यात्रियो सहित आमजन को भी काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। शुक्रबार को पुलिस भर्ती में शामिल होने जाने वाले अभ्यार्थी भी अपने गंतव्य तक जाने आने के लिऐ भटकते रहे। कई ऐसे अभ्यार्थीयो को दुपहिया व चैपहिया निजी वाहनो या किराये के मंहगे वाहनो से जाना पडा। वहीं रेल व रोडबेज बस सेवाऐ बन्द होने से रेलवे व रोडबेज को लाखो रूपये रोजना की राजस्व आय का घाटा उठाना पड रहा है। बयाना के रोडबेज बस स्टैण्ड की बुकिंग बिन्डो पर आन्दोलन के चलते 6 दिनो से ताले लगे हुऐ है। रेल अधिकारियो की माने तो हिण्डौन से भरतपुर के बीच व बयाना से आगरा के बीच के रेल्वे स्टेशनो पर यात्री टिकिटो बिक्री से रोजाना कई लाख रूप्या की आय होती थी जो अब ट्रेनो का संचालन बन्द होने से नही हो रही है। बयाना होकर कोटा से दिल्ली के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस,स्वर्ण मन्दिर मेल, पश्चिम एक्सप्रेस, जनशाताब्दी, मेवाड एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस सहित कई यात्री रेल गाडियो में कराये गये यात्रा आरक्षण भी निरस्त कराये जा रहे है। बयाना स्टेशन की बुकिंग बिन्टो से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना के चलते बयाना होकर चलने वाली यात्री ट्रेनो की संख्या पहले ही काफी कम कर दी गई थी अब गुर्जर आरक्षण आन्दोलन के चलते यह ट्रेने भी बन्द कर दी गई है। या फिर उनके रूट बदल दिये गये है। इनमें पांच ट्रेने अपसाइड व पांच ट्रेने डाउन साइड की तथा चार ट्रेने सप्ताहिक बताई गई है। इन्टरनेट सेवा बन्द होने से प्रतियोगी परीक्षाओ के अभ्यार्थीयो सहित अन्य स्टूडेंन्टस व व्यवसाईयो को भी काफी परेशानीयो का सामना करना पड रहा है। बाजार में व्यवसाऐ भी प्रभावित हो रहा है वहीं सरकारी कार्यालयो के कामकाज भी ठप्प पडे है।
- राजीव झालानी की रिपोर्ट