घाटमीका पुलिस चौकी की पर जवानो की तैनाती, कठोल की चौकी सूनी
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) पहाड़ी थाने गांव घाटमीका में लम्बे समय से बंद पुलिस चौकी पर जिला पुलिस अधिक्षक श्याम सिह के आदेश से तीन पुलिस कर्मीओ को तैनाती हो गई है। जबकि कठोल की प्रमुख चोकी सूनी पडी हुई है। पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सेामवार देर रात को जालूकी पुलिस चौकी पर तैनात तीन पुलिस कर्मीयो को पहाडी की बंद घाटमीका चौकी पर तेनाती के आदेश दिए गए है। जबकि कठोल की महत्व पूर्ण चौकी भी लम्बे समय से बंद पडी हुई। घाटमीका चौकी आगे से नांगल क्रशर जॉन से आने वाले खनन सामग्री से भरे डम्फरो से आऐ दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जहॉ से गौतस्करी की निकासी का पुराना मार्ग है। कठोल व घाटमीका दोनो हरियाणा सीमा से सटटे हुए है। उल्लेखनिय है की सांसद रंजीता कोली ने गत माह ऑवरलोडिंग व अवेध खनन की निकासी का मुददा उठाया था। उसके बांद पहाडी व कामां होकर निकलने वाल खननसामग्री के डम्फर धाटमीका से फतेहपुर बडडे होते हुए हरियाणा होकर उतरप्रदेश पहुच रहे है।