नासिर- जुनेद हत्याकांड मामले मे सरकार का बड़ा फैसला: मेवात में माहौल खराब होने की आंशका से इन्टरनेट सेवाए 48 घंटे बंद
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) घाटमीका मे गोतस्कर जुनेद व नासिर हत्या कांड को लेकर पीडित परिवार के बिना सहमति के चल रहे धरने पर सोशल मिडियॉ के माध्यम से अफवाहो के चलते प्रशासन ने मंगलवार दोपहर बाद इन्टरनेट सेवाऐ बंद करा दी है। जो 48 घंटे बंद रहेगी। समीवर्ती हरियाणा सरकार ने महौल खराब होने की आंशका से धारा 144 व डन्टर नेट सेवाऐ वाधित कर दी गई थी
घाटमीका में बिना अनुमति के फेसबुक, यूटूब वाट्सएप्प पर अपनी राजनिति चमकाने के चल रहे धरने से क्षेत्र का महोल खराब होने की आशंका प्रशासन का नजर आने लगी है क्योकि धरनार्थी अपने स्वार्थ सिद्वी के लिए छोटे छोटे बच्चो का उपयोग कर उनको धरना प्रर्दशन मे शामिल कर केन्डल मार्च अन्य समुदाय के लोगो के संगठनो की भावनाओ को भडकाने मे जुटे हुए थे।वही पुलिस ने शातिं भंग कें अंदेशा से आठ लोगो को मोके पर पहुचकर पाबदी के नोटिस देने चाहे। लेकिन किसीने भी नोटिस प्राप्ति के हस्ताक्षर नही किए बल्की नोटिस की प्रति लेकर पुलिस की विडियो ग्राफी बनाकर नारे वाजी की गई है। जिसमे 27 फरवरी एसडीएम कोर्ट पहाडी मे उपस्थित होने के ओदश थे लेकिन कोई भी उपस्थित नही हुआ।इस मामले में सम्वधित अधिकारियो से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो सका है।